May 17, 2024

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने बड़े दावे किए हैं।

एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा-” मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं।

जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त थे। उन्हें मेरी चिंताएं सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।”

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही पहलवानों से बात की थी। जिसमें भरोसा दिया था कि 15 जून को केस की चार्जशीट पेश होगी। 30 जून तक WFI के चुनाव करा लिए जाएंगे।

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि अब हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर बृजभूषण पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तो इसी रात को मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर ऐलान कर दिया जाएगा।

सरकार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू नहीं करने दिया तो रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *