April 25, 2024

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 11 जून को मांगों को लेकर परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा का घेराव करेंगे।

इसके बाद भी यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं मानती तो प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारी 26 जून को चक्का जाम करेंगे।

11 जून के प्रदर्शन को लेकर कैथल के नया बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान अमित कुंडू ने की, जबकि संचालन डिपो सचिव कृष्ण कुमार गुलियाना ने किया।

यूनियन के पूर्व राज्य उपमहासचिव व राज्य नेता जसबीर सिंह ने कहा कि 29 मई को प्रदर्शन करके महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया था।

अब 11 जून को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। यदि फिर भी सरकार नहीं जागी तो 26 जून को रोडवेज का चक्का जाम करेंगे।

जसबीर सिंह ने कहा 10 मार्च को सरकार के साथ हुई बातचीत में परिवहन मंत्री ने अनेक मांगों को मानने पर सहमति जताई थी, लेकिन केवल ओवर टाइम लागू करने के अलावा किसी भी मांग पर सरकार ने कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया।

इससे रोडवेज कर्मचारियों में रोष है और वे भड़के हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय अनेक टीम चक्का जाम की तैयारी में प्रदेशभर में हर डिपो का दौरा कर रही है।

इस मौके पर कृष्ण कुमार, जगतार सिंह, सुरेश मराठा, शीशपाल रमाना, अमित कुमार, शमशेर, संदीप कुंडू, धर्मवीर सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *