April 27, 2024

अम्बाला/समृद्धि पराशर: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेल में बहुत स्कोप हैं। हरियाणा का क्षेत्रफल 1.3 प्रतिशत है लेकिन मेडल का प्रतिशत 50 प्रतिशत हैं। हरियाणा की मिट्टी में खेल है तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खिलाडिय़ों ने भी अपनी खेल प्रतिभा से देश व प्रदेश के नाम अनेकों मैडल जीतकर देश का गौरव भी बढाने का काम किया हैं।

गृह मंत्री ने रविवार रात को अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कहीं। इस मौके पर उन्होनें अन्डर-14 व अन्डर-17 फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम मिक्की मॉडल स्कूल को ट्राफी भी भेंट की। इसके साथ-साथ उन्होनें रन्रअप टीम व फुटबाल के पुराने खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर अम्बाला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य अभिनन्दन भी किया। इस मौके पर गृह मंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि अम्बाला फुटबाल संघ की गतिविधियों के विस्तार के लिए देने की घोषणा भी की।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि आज मेरा बचपन पुन: जीवित हो गया हैं। जब मैं स्कूल में पढ़ा करता था तो उस वक्त हमें मैच खेलने के लिए स्कूल की छुट्टी कर दी जाती हैं और हम इस मैदान में जहां धूल भरी आंधी चलती थी वहां पर मैच देखने के लिए आते थे और पूरा ग्राउंड दर्शकों से भरा होता था। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले अम्बाला में फुटबाल का दबदबा था और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सभी को चकित कर देते थे, वैसा ही नजारा आज देखने को मिला है। मिक्की मॉडल स्कूल की टीम जैसे ही विजयी घोषित हुई और जिस प्रकार उन्होंने जीत के बाद डांस किया है और इसे देख कर मैं काफी खुश हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा से यहीं तम्मना रही है कि अम्बाला का फुटबाल आगे बढ़े, क्योंकि मुझे भी फुटबाल के साथ जुडने का मौका मिला हैं। पुराने समय में मुकेश त्रिखी व जोली द्वारा ऐरियन फुटबाल कल्ब बनाया गया था जिसके साथ मैं काफी समय से जुड़ा हूं। उस समय की फुटबाल के दौरान जो खिलाडिय़ों का जज्बा था वैसा ही मुझे आज देखने को मिला हैं और मैं चाहता हूं कि जैसे अम्बाला छावनी का फुटबाल पहले था, घर-घर से खिलाड़ी खेलते थे और मां बाप भी अपने बच्चों को फुटबाल में भेजकर अपने आप पर फर्क महसूस करते थें। उन्होनें कहा कि अम्बाला का फुटबाल तो ऐसा है कि उसने फुटबाल के जाने माने मोहन बैगान को हराने का काम किया हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि ईश्वर ने मुझे ताकत दी है और अब खिलाड़ी चाहे वे किसी भी खेल से सम्बधिंत है उन्हें बेहतर से बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा हूं। यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम बनाया गया है लेकिन कुछ काम अभी बाकी हैं जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। उन्होंंने यह भी कहा कि यहां पर फुटबाल खेल स्टेडियम के साथ-साथ ऑल वैदर स्वीमिंग पूल जिसमें सर्दी व गरमी में सुबह व रात में कई प्रतियोगिताएं होती है और मुझे बताया गया है कि यहां पर कई ग्रूपों में खेलने के लिए खिलाड़ी यहां पर आते है। यहीं पर जिम्रास्टिक हॉल बनाया गया है जिसमें जिम्रास्टिक खेल से सम्बधिंत जो सामान वह इटली से मंगवाया गया हैं। सुभाष पार्क के नजदीक बेडमिंटन कोट व वहां पर योगशाला भी बनाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योग भी अब एक गेम हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज बच्चों को खेल के मैदान में भेजने की बहुत आवश्यकता है। बुरी आदतों से दूर रखने के लिए खेल में हिस्सा लेना अतिअनिवार्य हैं। जिस प्रकार यूपी में मुख्य मंत्री योगी का बुलडोजर नशे पर लगाम कसने के लिए चल रहा है उसी प्रकार हरियाणा में अनिल विज का बुलडोजर नशे पर लगाम एवं कुचलने के लिए चल रहा हैं। नशे पर नकेल डालने के लिए उन्होनें अपने हल्के से इसकी शुरूआत की है और सभी जगहों पर यह निरन्तरता में जारी हंै। नशे के सौदागारों को मिट्टी में मिलने के लिए सरकार लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमकों युवाओं को इन बुरी आदतों से बचाना है तो उन्हें खेल के मैदान में भेजना हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि मेरे दिल में तम्मना हैं और आज मैं खिलाडिय़ों से चाहता हूं कि ओलम्पिक, एशियाड, कॉमन वैल्थ गेम्स में जब भी तिरंगा फैहराया जाए तो उस तिरंगे के नीचे अम्बाला का खिलाड़ी नजर आए। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही हैं। उन्होनें यह भी कहा कि खिलाडिय़ों के लिए आवर्ड की राशि भी बढाई गई हैं। जिसमें गोल्ड के लिए 6 करोड़ रूपए की राशि, सिल्वर लाने पर 4 करोड़, ब्रान्स लाने पर 2.5 करोड़ रूपए की राशि के साथ-साथ अन्य प्रोत्साहन शामिल हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोंगे कुदोगे बनोगें खराब लेकिन अब इसके विपरित है खेलोंगे कुदोगे बनोगे नवाब। खेलों के साथ-साथ पढऩा भी जरूरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर आज 28 टीमों ने भाग लिया है, यानि हर स्कूल से फुटबाल के तहत टीम यहां आई है जोकि काफी खुशी की बात हैं। गृह मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि अभी यहां पर बैठे बैठे एक निजी कम्पनी के हैड ने यहां पर स्टेट चैम्पियनशीप करवाने बारे आग्रह किया हैं, जोकि खिलाडिय़ों के लिए काफी खुशी की बात है और मैंने भी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए और अम्बाला फुटबाल संघ तथा हरियाणा फुटबाल संघ के पदाधिकारियों के परामर्श के बाद उन्हें हां कह दी हैं। उन्होनें कहा कि खिलाड़ी पूरी तरह से अपना खेल सम्बधी जोहर दिखाते हुए आगे बढ़े, उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करावाई जाएगी।

आज अन्डर-14 व अन्डर-17 के फाईनल फुटबाल मैच में खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अन्डर-14 में मिक्की मॉडल स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की वहंी अन्डर-17 में मिक्की मॉडल स्कूल व खालसा पब्लिक स्कूल में बेहतरीन मुकाबला हुआ और मुकाबले में टाई बै्रक के तहत मिक्की मॉडल स्कूल ने जीत दर्ज की। दर्शकों ने समय-समय पर तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी किया। शास्त्री कॉलोनी परिवार रेजिडेन्स सोसायटी की ओर से विजेता टीम व रनरअप टीम को ट्रॉफी स्पोन्सर की गई है।

इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, अम्बाला फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बीएस बिन्द्रा, शास्त्री कॉलोनी परिवार रेजिडेन्स सोसायटी के चेयरमेन कपील विज, ट्रेजरार संजीव वालिया, सचिव ललित चौधरी, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरणपाल चौहान, अजय पराश्र, फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान अरविन्द शर्मा, स्पोर्टस सेल के चेयरमेन अरूण कांत शर्मा, पैट्रन इन्द्रजीत वालिया, बलित नागपाल, कुलबीर रावत, रविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, विपिन खन्ना, रवि सहगल, ललित चौधरी, मनीष आनंद, दीपक भसीन, कुलबीर रावत, शेर सिंह, नरेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *