May 18, 2024
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से स्थानीय सफायर होटल में यमुनानगर की विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ पर्यावरण मुद्दों पर इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पर्यावरण, वन एवं वाइल्ड लाइफ मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि रहे।
यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा विशिष्ठ अतिथि रहे। इस दौरान एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विनित गर्ग, हरियाणा नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड चेयरमैन पी राघवेंद्र राव, मेंबर सेक्रेटरी आईएएस प्रदीप कुमार, नगर निगम कनिश्रर आयुष सिन्हा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मैटल उद्योग, प्लाइवुड उद्योग, होटल व्यवसाय, इंजीनियरिंग उद्योग से संबंधित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और बाकि का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
मंत्री कवंरपाल ने कहा कि सरकार हमेशा उद्योगपतियों के साथ है। जो कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर यमुनानगर व जगाधरी के उद्योपतियों की समस्याओं के बारे में कई बार बातचीत की है। जिनका काफी हद तक समाधान हो गया है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे सरकार का सहयोग करें। साथ ही कहा कि सरकार की ओर से परवालों में 18 एमएलडी सीईटीपी एवं जम्मू कालोनी यमुनानगर में 70 एमएलडी एसटीपी प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि फैक्टरियों में निकलने वाले दूषित पानी की समस्या का समाधान किया जा सकें और यमुना नदी में जाते हुए जल प्रदूषण को समाप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *