May 6, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिहँ के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा भी उक्त ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया हुआ है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिए गए है कि वह थानाधिकार क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों, बाल गृहों, बाल मजदूरी करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का पता लगाकर गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों का पता लगाएँ और सम्बन्धित परिजनों को लौटाने और सूचित करने हेतू गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाल भवन, शैल्टर होम से सम्पर्क कर सम्बन्धित माता-पिता (परिजनों) को उनकी मुस्कान लौटाने का हर सम्भव प्रयास करें। जिससे पीड़ितों को पुर्नवास प्रदान कर उनकी मुस्कान लौटाई जा सके।

               इसी अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी दीपिका ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना प्रताप नगर के गांव भुडकला में एक नाबालिग लड़की की शादी 13 अप्रैल को होनी तय हुई है। इस सूचना पर महिला थाना प्रबंधक की टीम वा प्रोटेक्शन सेल यमुना नगर की टीम गांव भुडकला पहुंची और इस विवाह को रुकवाया गया। नाबालिगा व उनके अभिभावकों को प्रोटेक्शन सेल यमुनानगर को सौंपा गया और अभिभावकों को नाबालिका की शादी 18 साल की उम्र से पहले ना करने के लिए बाउंड किया गया।

             ऑपरेशन मुस्कान अभियान के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप द्वारा सामाज सेवी के रुप मे काम करके पुलिस के साथ सहयोग करे। यदि गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दे और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *