April 29, 2024

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कोविड संक्रमण से निपटने हेतु सोमवार प्रात: सिविल अस्पताल में आयोजित मॉकड्रिल में स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधों का जायजा लिया।

श्री विज ने अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण की शुरूआत करते हुए पीएसए प्लांट, आईसोलेशन वार्ड, दवाओं के स्टॉक, एंबुलेंस एवं अन्य प्रबंधों को चैक किया। ईमरजेंसी वार्ड में दाखिल मरीजों से मंत्री विज एक-एक करके स्वयं रूबरू हुए और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की जांचा और डॉक्टरों से इनके वर्किंग बारे पूछा। इसके उपरांत पीएसए प्लांट की वर्किंग को उन्होंने चैक करते हुए कर्मचारी से रजिस्टर मंगवाकर इसे चेक किया। उन्होंने अस्पातल के तीसरे फ्लोर पर आईसोलेशन वार्ड में दवाओं के रिकार्ड को चैक किया, यहां उपलब्ध दवाओं की एक्सपाइरी डेट चैक किए। इसके उपरांत आईसोलेशन वार्ड में जाकर डॉक्टरों से व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होनें पीएमओ को निर्देश दिए कि आईसोलेशन वार्ड पर यह स्लीपे चस्पा करवानी सुनिश्चित करवाएं की कोविड का कोई भी पेशेन्ट यहां पर अभी दाखिल नहीं हैं, ताकि कोई भी दूसरा मरीज यहां पर न आ सकें।

डायल 108 व डायल 112 की समय अवधि का लिया जायजा

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेंस 108 व पुलिस की 112 नम्बर डायल की वास्तविकता जानने के लिए अपने मोबाईल से फोन कर उन्हें नागरिक अस्पताल में पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने फोन कर यह भी जांचा की किस समय यह गाडिय़ां पहुंचेगी। उनके फोन के उपरान्त दो मिन्ट बाद एम्बूलेंस 108 व चार मिनट के बाद पुलिस की डॉयल 112 नम्बर गाड़ी पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री ने एम्बूलेंस चालक से जानकारी हासिल की गई कि एम्बूलेंस में आक्सीजन के कितने सिलेंडर है, वे सिलेंडर कहां से भरवाते है, रिकार्ड मैन्टेन करते है या नहीं, इस बारे भी जाना। इसी प्रकार, डॉयल 112 पर तैनात सब इंन्स्पेक्टर पालाराम से भी जानकारी हासिल की कि यदि किसी मरीज को ले जाना पड़े तो मरीज को ले जाने के लिए क्या-क्या इतंजाम हैं।

अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में कोविड को लेकर पूरी तैयारी – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

मॉक ड्रिल का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने  कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में आज विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है। कोविड के मदेनजर हमने बकायदा आईसोलेटेड कमरे तैयार रखने हैं, आक्सीजन तैयार रखनी हैं, दवाईयां इत्यादि की तैयारी पूरी रखनी है, जबकि ऐसे मरीजों का इलाज सिमटोमैटिक होना है क्योंकि जिन मरीजों को कोविड के लक्षण हैं उनको वहीं दवाईयां दी जाएगी।

उन्होंने कहा छावनी के नागरिक अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी तैयारियां की गई है और राज्य के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही है कि कोविड अगर पूरी ताकत से आए तो उसके लिए हम कितने तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां पर मैंने आक्सीजन के बारे में चैकिंग की है, आईसोलेषन बैड चैक किए हैं, आक्सीजन का फलो चैक किया है, आक्सीजन के प्लांट को चलाकर देखा है क्या आक्सीजन है या नहीं है।

इसके अलावा, डायल 108 से एंबूलेंस बुलाकर भी चैक किया जा रहा है, कि एंबूलेंस कितने मिनट में पहुंच रही हैं। इसी प्रकार, डायल 112 से पुलिस की गाडी  भी बुलाई गई है, क्योंकि कई बार वह गाडी  भी अपेक्षित होती है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर यहां पर दवाईयां भी उपलब्ध है अर्थात इनकी पूरी तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *