May 19, 2024

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। बिना हेल्मेट व दस्तावेजों के दुपहिया वाहन लेकर घूमने वालों व पटाके बजने वाले बुलेट मोटर साइकिल के चालान किए जा रहे हैं। 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक कुल 13495 चालान किए जा चुके हैं और कुल 68,86,300 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। इसमें बिना लाइसेंस, हेल्मेट व आरसी वालों के चालान किए गए।

                 ट्रैफिक पुलिस की ओर से नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सबसे अधिक ध्यान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर है। इसके अतिरिक्त बिना नंबर की बाइकों व पटाके बजने वाले बुलेट मोटर साइकिल पर दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को सीज किया जा रहा है। लोगों को भी पुलिस की ओर से अपील की जा रही है कि वह अपने वाहनों के सभी दस्तावेज साथ रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। रेड लाइट जंप ना करें। अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।

               पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चौकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल व कालेजों के आसपास भी चेकिंग की जा रही है। इन जगहों पर बिना नंबर की बाइक व पटाखे बजाने वाली बुलेट लेकर युवा घूमते रहते हैं। जिससे माहौल खराब होता है। अभिभावक भी अपने बच्चों की ऐसी हरकतों पर नजर रखे। जिससे वह जुर्माने व कार्रवाई से बच सके। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार यह अभियान जारी रहेगा।

                पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना दुर्घटना का मुख्य कारण है, इसे ही रोकना पुलिस का उदेश्य है। इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 5 हज़ार रुपए जुर्माना का प्रावधान है, तथा वाहन चालक का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस संबंधित एसडीएम को लिखेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय फोन काल के आने से हमारा ध्यान भंग होता है जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग वर्जित होना चाहिए। यदि इसका प्रयोग आवश्यक हो तो अपने वाहन को एक सुरक्षित स्थान पर रोक कर बात कर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *