May 19, 2024
हरियाणा में ई टेंडरिंग प्रणाली की विरोध के बीच सरपंच एसोसिएशन दो फाड़ हो गई है। ईटेंडरिंग का समर्थन करने और हरियाणा सरकार का साथ देने के लिए नई सरपंच एसोसिएशन का गठन हो गया है। हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन की झज्जर जिला इकाई के प्रधान के रूप में बहादुरगढ़ के नए गांव के सरपंच पति प्रमोद दलाल को चुना गया है।
प्रधान प्रमोद दलाल ने बताया कि ई टेंडरिंग प्रणाली बहुत अच्छी है। वह गांव में ईटेंडरिंग प्रणाली के अनुसार ही काम करवाना चाहते हैं और वे नाराज सरपंचों को भी समझाने का काम करेंगे। ग्रामीणों ने प्रमोद के हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन का जिला प्रधान बनने पर उनका लड्डू खिलाकर स्वागत किया।
एक तरफ जहां प्रदेश भर के सरपंच हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ईटेंडरिंग प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब सरपंच एसोसिएशन दो फाड़ हो गई है। ईटेंडरिंग का समर्थन करने वाली नई सरपंच एसोसिएशन का गठन हो गया है। बहादुरगढ़ के नयागांव के सरपंच पति प्रमोद दलाल हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन की झज्जर जिला इकाई के सर्वसम्मति से प्रधान चुने गए हैं।
प्रधान प्रमोद दलाल ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग प्रणाली की प्रशंसा की है। प्रमोद दलाल का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग प्रणाली बहुत अच्छी है। वह अपने गांव में ईटेंडरिंग प्रणाली के जरिए ही विकास कार्य करवाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरपंच इस प्रणाली से खुश नहीं है। उन्हें भी समझाया जाएगा और साथ लाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रमोद दलाल हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले झज्जर जिले की 250 पंचायतों का प्रतिनिधित्व करेंगे और सरपंचों की दिक्कतों से सरकार को अवगत करवाएंगे। प्रधान प्रमोद दलाल का कहना है कि आज भी गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है।
गलियां टूटी पड़ी है, नालियों का निर्माण नहीं हुआ है, जल निकासी के बंदोबस्त नहीं है, इतना ही नहीं जो शिक्षण संस्थाएं हैं वह भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है। ऐसे में उन्होंने सरकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया है और सरकार से भी सरपंचों की मदद करने की उम्मीद भी जताई है। ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *