May 6, 2024

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ गुरुवार को जिला हिसार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास एयरपाेर्ट पर एक साथ किया।

उन्होंने नलवा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 1552.040 लाख रूपये से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोरलेन मार्ग, 4781.78 लाख रूपये की लागत से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा आरओबी तथा 2796 लाख रूपये की लागत से बने रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन एलसी-76 पर टू-लेन आरओबी का उद्घाटन किया।

इन तीनों परियोजनाओं पर 9129.82 लाख रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र उकलाना में 2622.09 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले 8 सड़क मार्गों का भी शिलान्यास किया।

इनमें साहू-खेरी रोड पर 360.04 लाख रूपये, किरमारा-नंगथला रोड पर 266.21 लाख रूपये, ख्ेादड़-पाबड़ा रोड पर 465.6 लाख रूपये, चमार खेड़ा लिंक रोड पर 110.62 लाख रूपये, उकलाना भूना रोड-चमारखेड़ा रोड पर 252.6 लाख रूपये, खेरी-किनाला रोड पर 362.85 लाख रूपये, साहू-किनाला-पाबड़ा रोड पर 443.37 लाख रूपये तथा उकलाना भूना रोड-मदनपुरा-गाजूवाला रोड पर 360.80 लाख रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

इस प्रकार से हिसार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 215.57 किलोमीटर की परियोजनाओं पर कुल 17114.61 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के लिए आपातकालीन रास्ते तथा पैरीमीटर सड़क के निर्माण तथा परिचालन क्षेत्र में विस्फोटक निपटान क्षेत्र का निर्माण (कूलिंग ऑफ पिट) और आरसीसी सुरक्षा वॉच टॉवर के निर्माण कार्यों पर भी 2627.88 लाख रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *