May 12, 2024
ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल की व्यवस्था के खिलाफ सोमवार से जींद में सरपंचों और ब्लॉक समिति सदस्यों ने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को पहले दिन सरपंच प्रतिनिधि विनोद, रूपगढ़ के सरपंच दीपक, पिंडारा के सरपंच कुलदीप, ब्लॉक समिति जींद चेयरमैन राकेश और बिशनपुरा ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील भूख हड़ताल पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कंडेला खाप और माजरा खाप ने भी सरपंचों का समर्थन करते हुए कहा कि सरपंच जो भी फैसला लेंगे, खाप उनके साथ रहेंगी।

जिले भर के सरपंचों ने जींद बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में बैठक की और सांकेतिक अनशन शुरू करने का फैसला लिया गया। मौके पर मौजूद सरपंचों ने अनशन शुरू करने वाले तीन सरपंचों और दो ब्लॉक समिति सदस्यों को फूल माला पहनाई और धरने पर बैठाया।

जींद ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर, अनिल मांडो खेड़ी, दीपक रूपगढ़, विनोद, कुलदीप पिंडारा, राकेश, सुनील ने कहा कि 9 मार्च को सीएम ने सरपंचों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 11 मार्च को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।

अब सरपंच पीछे हटने वाले नहीं है। जब तक ई-टेंडरिंग का फैसला वापस नहीं हो जाता और राइट टू रिकाल रद्द नहीं किया जाता, सरपंचों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता, तब तक सरपंच अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *