May 12, 2024
रेवाड़ी की सीआइए धारूहेड़ा पुलिस ने साहबी पुल के निकट से ट्रक से अवैध शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तसलीम पुत्र उनस खान निवासी धीवरी थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान  मुफीद खान पुत्र पप्पु खान निवासी अगरका थाना गोविन्दगढ जिला अलवर राजस्थान तथा तीसरा आरोपी भीम सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी मिलकपुर जिला गुरूग्राम के रूप में हुई है।
डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि सीआइए धारूहेड़ा की टीम रविवार की शाम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गाडी कन्टेनर का ड्राईवर व उसका साथी ड्राईवर गाडी के कैबिन वा कन्टेनर बाडी मे अवैध शराब अंग्रेजी दिल्ली व गुडगांवा से भरकर अहमदाबाद गुजरात को जायेगी। सूचना के बाद पुलिस ने साहबी पुल पर ही नाका बन्दी करके चैकिग शुरु की गई जो कुछ समय बाद एक ट्रक कन्टेनर  दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया।
पुलिस ने ट्रक को रुकवाया। ट्रक कन्टेनर के चालक व साथ बैठे हुए एक शख्श को काबु किया जिनसे नाम पता पुछा तो ड्राईवर ने अपना नाम तसलीम पुत्र उनस खान निवासी धीवरी थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान व दुसरे ने अपना नाम मुफीद खान पुत्र पप्पु खान निवासी अगरका थाना गोविन्दगढ जिला अलवर राजस्थान सेकेंड ड्राईवर बतलाया।  गाडी मे सामान के बारे मे पुछने पर परचुन का सामान होना बतलाया वा परचुन के सामन की बिल बिल्टी पेश की।
गाडी के केबिन को खोलकर चैक किया तो उसमे अग्रेजी शराब की पेटीया भरी हुई थी जो ट्रक से अंग्रेजी शराब की 420 बोतल बरामद हुई  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा आगामी कार्यवाही करतें हुऐ आज शराब ठेेकेदार भीम सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी मिलकपुर जिला गुरूग्राम को भी गिरफतार करके तीनों आरोपियों का 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *