गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से लगभग 134लोगों की मरने की खबर आई है जिसके बाद इस पर सियासत भी गरमाने लगी है। जिस पर कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके भाजपा सरकार से सवाल पूछे कि फिटनेस सर्टिफिकेट के बगैर पुल को जनता के हवाले कैसे कर दिया । सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा कि कहीं आचार संहिता लगने से कही आनन फानन में तो नही किया गया। वही विज ने सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा कि रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है और वही करना चाहिए ।
सुरजेवाला को तो मौका मिलना चाहिए लोगों की जो मौते उन पर भी राजनीति कर रहे है ऐसे राजनेता कभी सफल नहीं होते है। पहले तो वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और इसमें कोई कमियां होगी तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी। सुरजेवाला को इतना उतावला नहीं होना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मिया दाद ने बयान दिया कि भारत के लोग कायर है। जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान को 1965 में ,1971 में धूल चटाई। कारगिल युद्ध में सब कुछ तोड़ दिया लेकिन अभी भी पाकिस्तान को शर्म नहीं आई। अभी भी उन्हें दिखाई नहीं दिया हिंदुस्तान की क्षमता और हिंदुस्तान की दिलेरी । इससे उन्हें सबक लेना चाहिए और इस तरह की अनर्गल बातें नही करनी चाहिए।