May 7, 2024

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि योग शिक्षा का अभिन्न अंग है और इस बारे सरकार द्वारा घोषणा भी की गई है। पहली से दसवीं कक्षा तक योग को शिक्षा के रूप में शामिल किया जायेगा। बकायदा इसके लिए 25 अध्यापकों को प्रशिक्षण देने का काम भी किया जायेगा।

यह बात डा0 जयदीप आर्य ने वीरवार को फोनिक्स क्लब अम्बाला छावनी में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, योगा फैडरेशन के अध्यक्ष राजिन्द्र विज, योग आयोग के उप चेयरमैन डा0 रोशन लाल, सदस्य जयपाल शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता के दौरान हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयपदीप आर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में पूरा भारत अमृतकाल मना रहा है। मातृ वंदना राष्ट्र वंदना अभियान के अंतर्गत 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा योग की महत्वता बारे तथा फिटनैस के बारे जागरूक करने के लिए योग किस प्रकार लाभदायक है, जन-जन तक पहुुंचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में 3 फरवरी को वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री प्रात: 11 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि आईटीबीपी के बैंड के माध्यम से स्वतंत्रता सैनानियों जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर किया है उनको श्रद्धांजली देने का काम किया जायेगा। इसके उपरांत 13 बार सूर्य नमस्कार व एक टोली के माध्यम से 108 सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति होगी। इस प्रस्तुति में आईटीबीपी के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

योग हमारी पौराणिक परम्परा है तथा ऋषि परम्परा (योग) को पूरी दूनिया तक पहुंचाने का काम करना है। इस कार्यक्रम को किए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि राष्ट्र को और मजबूत बनाना और फिटनैस बारे आमजन को जागरूक करते हुए इससे जोडऩा है। उन्होंने यह भी बताया कि 11 जनवरी 2023 को आईटीबीपी, बीटीसी पंचकूला में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के माध्यम से साढे 6 लाख प्रतिभागी इससे जुड़े थे, 1200 से अधिक संस्थाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमे कॉलेज, विभिन्न विभाग व स्कूल शामिल हैं।

सूर्य नमस्कार अभियान को तीन चरणों के तहत किया जा रहा है। प्रथम चरण के तहत राज्यपाल ने इसका शुभारम्भ किया था। मध्य चरण के तहत 3 फरवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा 14 फरवरी 2023 को भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर, सोनीपत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समापन अवसर पर पहुंचेगे। उन्होने यह भी बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालयों की भी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इस कार्यक्रम के तहत 5 हजार से अधिक विद्यार्थी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

आज कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल भी की गई है तथा कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दृष्टिगत भारतीय योग संस्थान, योगा फैडरेशन हरियाणा, संकल्प फाउंडेशन, पंताजलि योग, गीता फाउंडेशन, ब्रहम कुमारी संस्थान, विद्या भारती, योग भारती व अन्य संस्थाएं भी इसमें शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *