May 17, 2024

महेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के अंतगर्त गांव बुचावास में लगभग आठ से दस लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व गाली गलोच करने को लेकर पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित पक्ष के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने महेंद्रगढ़ न्यायालय में एक इस्तगासा दायर किया।

न्यायाधीश ने पीड़ित की दलील सुनने के बाद दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेशों पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि वह गांव बुचावास का रहने वाला है। बालाजी ट्रेडिंग के नाम से व्यापार करता है। वह दूसरी दुकान को गोदाम के तौर पर बरत रहा है। दोनों दुकानों का एक माह का किराया एक-एक हजार रूपये है। उन्होंने ये दुकानों 21 अक्टूबर 2014 से किराये पर ले रखी हैं।

उसने दावा किया कि अगस्त 2022 तक का किराया दे चुका है। बीते 1 अक्टूबर 2022 को दो लोगों ने आकर उसके साथ गाली-गलौज की और दुकान खाली करने की धमकी दी। आरोप है कि ऐसा न करने पर दुकान में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपित पक्ष ने शिकायतकर्ता के दुकान पर लगे तालों के ऊपर अपने ताले लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *