May 19, 2024

जिले में इन दिनों सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम से पूरी रात घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता बेहद कम रही। वहीं मंगलवार सुबह कोहरा छंटने के बाद शीतलहर के चलते दिनभर कंपकपी छूटी।

सोमवार रात को घना कोहरा छाने के कारण न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन में शीतलहर के चलते अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को न्यूनतम 3.5 और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस था।

मंगलवार को दिनभर लोग सर्दी से बचाव का प्रयास करते रहे। इस दौरान कुछ लोग अलाव सेक रहे थे तो कोई घरों और प्रतिष्ठानों में ही रहे। बाजार में भी चहल पहल कम रही। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। ठंड के चलते मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक की अच्छी बिक्री हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी तक जिले को येलो जोन में रखा गया है।

जिला प्रशासन की ओर से लोगाें को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। उपायुक्त ने प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सर्दी से बचाव करने का आह्वान किया है। मौसम की जानकारी के लिए समाचार सुनने के साथ कोहरे के दौरान वाहनों की गति सीमित रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *