May 19, 2024

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन CM मनोहर लाल खट्‌टर और नेता विपक्ष पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के बीच जमकर शायरी का मुकाबला हुआ। गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर दोनों ने एक-दूसरे को शायरी में जवाब दिया।

सबसे पहले पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग की। हुड्‌डा ने कहा- ‘चमन में कुछ पत्तियां छड़ गई होंगी, मानता हूं मैं, मानता हूं मै, यही इल्जाम हम पर लग रहा है बेवफाई का, अरे चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं चमन की रहनुमाई का।

इसके जवाब में CM मनोहर लाल ने कहा – ‘जिसे निभा न सकूं, ऐसा वादा नहीं करता। मैं बात अपनी सीमा से ज्यादा नहीं करता। तमन्ना रखता हूं कि आसमान छू लेने की, लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं रखता’।

इसके बाद भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- ‘न पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहां तक है, तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है। वफा की उम्मीद उन्हें होगी तुमसे, जिनकी आंखे बंद हैं, मैं तो दुनिया को दिखा रहा हूं, कि तू बेवफा कहां तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *