April 24, 2024

पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को साईबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है। जो इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्र तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैI लोगो को नई तकनीक के बारें जागरुक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर क्रिमनल नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है। पुलिस अधीक्षक ने बतलाया की वर्तमान समय में कूरियर बॉय बनकर वित्तीय ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

वारदात का तरीका

              पुलिस अधीक्षक ने धोखाधड़ी के इस नए तरीके के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि जालसाज आपके ऑर्डर के बिना ही डिलीवरी ऑर्डर लेकर आपके घर पहुंच जाता है। आप उससे इस आर्डर बारे मना करेंगे तो साइबर ठग आपसे ऑर्डर कैंसिल करने की बात करेगा तथा आपको फर्जी कॉल सेंटर में आपकी बात कराएगा। फर्जी कॉल सेंटर आपसे ओटीपी मांगेगा। ओटीपी देते ही ठग रफूचक्कर हो जाएगा और उसके जाते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। इसलिए सतर्क एवं जागरूक रहकर साइबर ठगों से ठगी का शिकार होने से बचे।

            उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साईबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *