May 19, 2024
कश्यप समाज व जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से विजयी उम्मीदवार जयचंद कश्यप द्वारा शिक्षा मंत्री कंवर पाल के सम्मान में छछरौली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिरकत की। कश्यप समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के पहुंचने पर उनका पगड़ी पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मान किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार उम्मीदवार के तौर पर तैयारी कर रहे थे परंतु यह वार्ड ओबीसी ए वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद जयचंद कश्यप को इस सीट से उतारा गया।
जयचंद कश्यप को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार द्वारा की गई तैयारी का भरपूर फायदा मिला व रामपाल नंबरदार ने जयचंद कश्यप का बखूबी साथ देते हुए बहुत मेहनत कि जिससे भाजपा उम्मीदवार जयचंद कश्यप अच्छे मार्जिन से चुनाव जीते।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह अपने हलके से मार्केट कमेटी के चेयरमैन का पद भी पिछले प्लान में कश्यप समाज को दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गरीब व कमजोर वर्ग के प्रति बहुत ज्यादा मजबूती से जन कल्याणकारी योजनाएं बना रहे हैं, ओबीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है जिसे ओबीसी ए वर्ग के लोग हमेशा याद रखेंगे। इस आरक्षण के मिलने से हर गांव में ओबीसी ए वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है जिससे यह समाज राजनीतिक तौर पर मजबूत होगा।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आप लोगों के साथ आने से ही हमें भी मजबूती मिलती है और हम लोग कमजोर वर्ग के लिए मजबूती से योजनाएं बनाकर उसे लागू करते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा शुरू सुपर 100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर 600 कार्यक्रम कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों को सीबीएससी से एफिलेटेड किया जा रहा है, सरकारी स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है ,हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा कक्षा 10 कक्षा, 11वीं कक्षा व कक्षा 12 के सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए गए हैं जिसमें 2 जीबी डाटा भी प्रतिदिन निशुल्क दिया जा रहा है यह सब कार्य भाजपा सरकार द्वारा आप लोगों की सहायता के लिए ही किए गए हैं।
घरौंडा के पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से ही ओबीसी ए वर्ग को हरियाणा में 8 प्रतिशत का आरक्षण मिल पाया है इसके लिए हरियाणा भाजपा सरकार व शिक्षा मंत्री कंवरपाल का कश्यप समाज की ओर से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल सादगी पसंद आदमी है और आम जनता के लिए डटकर खड़े होने वाले व्यक्ति हैं इसीलिए आज हरियाणा की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ रहा है।
जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से विजयी बीजेपी सदस्य जयचंद कश्यप ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह कश्यप समाज का सदा आभारी रहेंगे कि उन्होंने उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, जयचंद कश्यप ने कहा कि उनके विजयी होने के साथ साथ कश्यप समाज के बहुत से लोग ब्लाक समिति सदस्य,गांव के सरपंच व पंच भी कश्यप समाज के बन कर आए हैं और यह सब संभव हुआ है क्योंकि ओबीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण मिला है इसके लिए कश्यप समाज ह्रदय से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार प्रकट करता है।
जयचंद कश्यप ने कहा कि वे शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा उन पर दिखाए गए विश्वास पर पूरा खरा उतरेंगे जी जान से जनता की सेवा में जुटेंगे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश थी कि वार्ड नम्बर 10 से जयचंद कश्यप ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतें व वह अपनी इस कोशिश में कामयाब रहे इसमें सहयोग देने के लिए वह भाजपा संगठन,शिक्षा मंत्री कंवरपाल व सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते है। कश्यप समाज ने आए हुए गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
इस दौरान भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी,घरौंडा से पूर्व विधायक रमेश कश्यप,जिला परिषद मैम्बर जयचंद कश्यप,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी,रामकुमार कश्यप,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,शक्ति केंद्र प्रमुख सौरण कश्यप,मंडल मीडिया प्रभारी कर्मसिंह नरवाल,मास्टर छत्तरसिह,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुलेखचंद कश्यप,राजकुमार कश्यप,गीताराम कश्यप, रेणु कश्यप,श्यामलाल शर्मा, सौरभ शर्मा, रवि सैनी, महेश कुमार, रेखा धीमान, रमेश कश्यप आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *