May 18, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम सही दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान 30 नवम्बर 2022 को थाना अम्बाला शहर क्षेत्र अग्रसेन चैंक सिटी पार्क अम्बाला शहर के पास से सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी आजाद हुसैन उर्फ आजाद निवासी गागरोन रोड़ राड़ीके बाला जी थाना झयालावाड़ जिला झयालावाड़ राजस्थान को 500 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।  आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।

सी0आई0ए0-1 अम्बाला की पुलिस टीम को गत दिवस 30 नवम्बर 2022 को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। आरोपी थाना अम्बाला शहर क्षेत्र में ग्राहको को अफीम देने आएगा। सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर क्षेत्र अग्रसेन चैंक नजदीक सिटी पार्क अम्बाला शहर के पास नाकाबन्दी की।

नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय पैदल आ रहे आरोपी को देखकर मुखबर खास ने बतलाया कि यही आजाद हुसैन उर्फ आजाद है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान आजाद हुसैन उर्फ आजाद निवासी गागरोन रोड़ राड़ीके बाला जी थाना झयालावाड़ जिला झयालावाड़ राजस्थान के रुप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *