May 18, 2024

गत चार नवंबर को अल सुबह सैर के निकले 55 वर्षीय व्यक्ति की उसके दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पैट्रोल डालकर आग लगा दी थी। बाद में घायल ने रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। ब्लाइंड मर्डर का दादरी जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है।

आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबूला कि मृतक द्वारा दी गई गाली बर्दाश्त नहीं हुई तो उसे आग लगाकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी मर्डर केस में जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं हत्या मामले में एक अारोपी अभी फरार चल रहा है।

एसपी दीपक गहलावत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए गांव इमलोटा निवासी 33 वर्षीय कुलवंत सिंह के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया। एसपी के अनुसार कुलवंत की हत्या उसके गांव के साथी सांतनू ने अपने साथियों से मिलकर की थी और फरार हो गए थे। रात के अंधेरे में हुई वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया।

पुलिस की स्पेशल टीम के इंचार्ज एसआई दिलबाग सिंह की टीम द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी गांव इमलोटा ननिवासी सांतून उर्फ जर्मनी व झज्जर के माजरा-दुबलधन निवासी राहुल उर्फ मोन्टी को काबू किया है। पुलिस पूछताछ ने मुख्य आरोपी ने कबूला कि कुलवंत उसे अपराधी कहते हुए मां-बहन की गंदी गालियां देता था। जो बर्दाश्त नहीं हुआ और दोस्तों के साथ उसकी हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *