May 17, 2024

शहर में कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा उठान की अब समस्या नहीं रहेगी। इस समस्या को खत्म करने के साथ साथ खुले में कचरा फेंकने वालों की शिकायत करने के लिए निगम ने जोन एक के सभी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करवा दिए है। कचरा उठान न होने पर अब लोग इन नंबरों पर शिकायत कर कचरे का उठान करवा सकेंगे। इसके अलावा जो लोग खुले में कचरा फेकेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई को भी इन्हीं नंबरों पर शिकायत की जा सकेगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जोन एक में कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कचरा उठान के बाद भी कई कलेक्शन प्वाइंट पर लोगों द्वारा गिराया हुआ कचरा मिला था। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि लोग डस्टबिन होने के बावजूद यहां खुले में कचरा फेंक कर जाते है। वहीं, लोगों ने बताया था कि कई बार तक काफी समय तक यहां से कचरे का उठान नहीं होता।

जिस पर निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सीएसआई हरजीत सिंह को जोन एक के सभी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करने के आदेश दिए थे। वहीं, आसपास के लोगों को खुले में कचरा डालने वालों की शिकायत भी इन नंबरों पर करने का आह्वान किया था। निगमायुक्त के निर्देशों पर सीएसआई हरजीत सिंह की टीम ने जोन एक में वार्ड एक से लेकर 11 तक के सभी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पेंट कर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करवाए। प्वाइंट पर संबंधित वार्ड व प्वाइंट नंबर भी अंकित किया गया।

अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बने इसके लिए जोन एक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू कर दिया गया है। जोन दो में भी जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कचरा उठान व्यवस्था बेहतर करने के लिए सभी प्वाइंटों पर सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के मोबाइल नंबर अंकित करवा दिए गए है। लोग कलेक्शन प्वाइंट पर अंकित किए गए मोबाइल नंबरों पर फोन कर कचरा उठान करवा सकते है।

इसके अलावा जो लोग खुले में कचरा डालते है, उनकी शिकायत भी लोग इन नंबरों पर कर सकते है। खुले में कचरा फेंकने वालों पर को सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे खुले में कचरा न फेंके। निगम के वाहन को ही कचरा दे। इसके अलावा जहां डस्टबिन रखे है, केवल उनमें ही कचरा फेंके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *