April 19, 2024

22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सके, इसलिए हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों और उनके 15 साल तक के बच्चों का रोडवेज बसों में सफर निशुल्क किया है। 22 अगस्त को हरियाणा रोडवेज बसों में महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सफर फ्री रहेगा। वहीं यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी रोडवेज कर्मचारियों की छुट्‌टी रद्द कर दी गई है।

केवल तीन राज्यों में मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार ने पूरे हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं और बच्चों का सफर निशुल्क किया है। इनसे अलग राज्यों में जाने वाली बहनों को टिकट लेना होगा।

21 अगस्त की रात 12 बजे से लागू होगा नियम
स्टेशन सुपरवाइजर पंकज पूनिया ने बताया कि रोडवेज बसों में सफर के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। रक्षाबंधन के लिए 21 अगस्त की रात 12 बजे से बहनों का निशुल्क सफर शुरू होगा, जो 22 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *