May 21, 2024

कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर खुले में कचरा फेंकने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। खुले में कचरा फेंकने वाले का निगम द्वारा चालान किया जाएगा। यह निर्देश निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कचरा उठान को लेकर जोन नंबर एक के विभिन्न कलेक्शन प्वाइंट का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएसआई हरजीत सिंह को दिए। निरीक्षण के दौरान कचरा उठान के बाद भी कई कलेक्शन प्वाइंट पर लोगों द्वारा गिराया हुआ कचरा मिला।

आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि लोग डस्टबिन होने के बावजूद यहां खुले में कचरा फेंक कर जाते है। निगमायुक्त ने सीएसआई हरजीत सिंह को कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने, प्वाइंटों की निगरानी करने के लिए एजेंसी के कर्मचारी तैनात करने, प्वाइंटों पर कचरा उठान न होने पर शिकायत करने के लिए संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर का नंबर अंकित करवाने व जिन प्वाइंट पर डस्टबिन नहीं है, वहां पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने रेलवे रोड पर हिंदुस्तान मोटर्स, सिक्का फर्नीचर, ईएसआई अस्पताल, कपिल अस्पताल व मॉडल टाउन में रिक्शा चौक के पास बने कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएसआई हरजीत सिंह, एएसआई सचिन कांबोज व अन्य अधिकारी थे। निरीक्षण के दौरान इन प्वाइंटों से कचरा उठान तो होता मिला, लेकिन उठान के बाद भी कुछ लोगों द्वारा मौके पर कचरा डाला हुआ मिला। इस दौरान निगमायुक्त ने आसपास के लोगों से बातचीत की और उनसे खुले में कचरा डालने वालों के बारे में पूछा। निगमायुक्त ने लोगों को कहा कि अब यदि यहां पर कोई भी कचरा डालता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सीएसआई हरजीत सिंह को आदेश दिए कि कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर कचरा डालने वालों पर निगरानी रखने के लिए एजेंसी के कर्मचारी तैनात किए जाए। कुछ लोगों ने प्वाइंटों पर कचरा उठान न होने पर शिकायत करने के लिए नंबर जारी करने का सुझाव दिया। जिस पर निगमायुक्त ने सभी प्वाइंट पर सेनेटरी इंस्पेक्टर, दरोगा व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। जिन स्थानों पर डस्टबिन नहीं रखे हुए है, वहां पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। वहीं, जहां पर बिना डस्टबिन के प्वाइंट बने हुए है, उन प्वाइंटों को फाइबर लगाकर उसकी बाउंड्री करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। कुछ लोग खुले में कचरा डाल देते है। जो कि गलत है। ऐसे करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे खुले में कचरा न फेंके। निगम के वाहन को ही कचरा दे। इसके अलावा जहां डस्टबिन रखे है, केवल उनमें ही कचरा फेंके। उठान न होने पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *