May 19, 2024
भिवानी रेलवे जंक्शन से  नई रेलगाड़ीयो के संचालन के बाद अब शहरवासियों को सिटी रेलवे स्टेशन का नवाचार व विस्तार की सौगात मिलने जा रही है, जहाँ करीबन साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से चार प्लेट व 11 कमरे टिकट बुकिंग और प्रतीक्षालय का कार्य जारी है।जोकि मार्च 2023 तक पूरा होने की  संभावना है। यह बात उतर पश्चिम रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य प्रीतम अग्रवाल ने भिवानी सिटी स्टेशन पर हो  रहे विस्तार कार्य पर विजिट के दौरान कहीं।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सिटी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर माल गोदाम बनाने के लिए प्रपोजल में लिखा गया है।उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर को होने जा रही रेलवे बोर्ड की मीटिंग में शहरवासियों व रेल यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी ताकि अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिल सकें।
सिटी स्टेशन के विस्तार के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि  करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी सिटी स्टेशन का नवाचार व विस्तार किया जा रहा है।जिसका कार्य मार्च 2023 में पूरा होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि टिकट बुकिंग हॉल के साथ 11 कमरे यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनाए जा रहे है उन्होंने कहा कि स्टेशन पर चार प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं साथ में मालगाड़ी के लिए माल गोदाम बनाने का प्रपोजल में लिखा है एक्सप्रेस से रेलगाड़ियों का इस स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे रूट की ट्रेनों के आवागमन में हो रही देरी के चलते उन ट्रेनों के समय में बदलाव करने बारे व जल्द आवागमन हो इसके लिए मीटिंग में सवाल रखा जाएगा।ताकि रेलयात्रियों को अपने गंतव्य तक आने जाने में देरी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *