May 10, 2024

अंबाला शहर के डीएवी लाहौर कॉलेज में मुख्यातिथि राज्यसभा के सांसद कार्तिक शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन  व प्रिंसिपल सलील कुमार ने मुख्यातिथि सांसद कार्तिकेय शर्मा व विशिष्ट अतिथि मेयर शक्तिरानी शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि कार्तिक शर्मा व मेयर शक्तिरानी शर्मा ने डीएवी कॉलेज में बने नवनिर्मित बॉयज कॉमन रूम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात स्टूडेट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि डीएवी कॉलेज (लाहौर) से अंबाला का इतिहास जुड़ा है ओर डीएवी संस्थान से भारत के कई प्रधानमंत्री पढ़ कर गए है। राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और उन्होंने बताया कि डीएवी कॉलेज संस्थान से देश के काफी प्रधानमंत्री पढ़ कर गए है। कार्तिक शर्मा ने कॉमन रूम में मोबाइल न चलाने की सलाह दी। उन्होंने स्टूडेट्स को आपस में किसी भी विषय पर वातार्लाप करने की सलाह दी।

कार्तिक शर्मा ने कहा कि यूपीएससी में हरियाणा के लगभग हर साल 40 बच्चे सेलेक्ट होते है। जिसमें मेरिट बेस बच्चों को नौकरी दी जाने लगी और इंटरव्यू प्रथा को खत्म किया है, जिसकी आवाज पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने उठाई थी। मीडिया से बातचीत करते हुए कार्तिक शर्मा ने बताया कि डीएवी लाहौर कॉलेज काफी ऐतिहासिक जगह है। अंबाला की नींव रखने में योगदान रहा है ओर लाहौर की याद को भी बांधने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि डीएवी अंबाला का एक मंदिर है , जहां से काफी लोग पढ़कर गए है। ये लोग हमारी एजुकेशन प्रक्रिया को सिखाती है एजुकेशन खत्म होने से लर्निंग की प्रक्रिया खत्म नही होती। इस दौरान प्रिंसिपल सलील कुमार ने कालेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आएं युवा
डीएवी कालेज में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के पहुंचने पर जहां फूलों की बौछार करके स्वागत किया गया, वही दूसरी ओर कालेज स्टूडेट्स कार्तिकेय शर्मा के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए उत्साहित नजर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *