May 10, 2024
अंबाला डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत में हुई-47 राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंबाला के लड़कों ने अपना परचम लहराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया !
उन्होंने बताया कि वैसे तो एसोसिएशन पिछले काफी साल से इस दिशा में प्रयासरत थी परंतु अब की बार लड़कों की मेहनत और एसोसिएशन के मार्गदर्शन और कोच की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 32 साल के बाद पोडियम पर अपना स्थान प्राप्त किया और तृतीय स्थान आया!
 उन्होंने कहा कि अंबाला में बास्केटबॉल का बहुत अच्छा भविष्य है और सरकार के सहयोग से खेल स्टेडियम सेक्टर 10 में 1 की जगह 2 बास्केटबॉल कोर्ट हो गए हैं दूसरा निर्माणाधीन है इसी प्रकार बहुत से बच्चे अपने अपने स्तर पर स्कूलों में बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं और बहुत जल्द हरियाणा में अंबाला अपना स्थान प्राप्त करेगा!
यमुनानगर सिरसा और हिसार की टीमों को हराकर अंबाला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और अंबाला की टीम की खेल भावना देखकर आयोजकों ने भी उनकी टीम की बहुत बुरी बुरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि इस टीम में बहुत से लड़के बहुत जल्द हरियाणा की टीम में अपना स्थान बनाएंगे और इस अवसर पर प्रधान जी ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 लड़के अंबाला के सक्षम हुड्डा और सहज आने वाले हरियाणा की टीम के लिए कैंप में सिलेक्ट कर लिए गए हैं!!
प्रधान संदीप सचदेवा ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार की जो नई खेल नीति बनाई गई है जिसके तहत अंबाला में भी बास्केटबॉल नर्सरी शुरू की गई है यह सभी बच्चे उसी नर्सरी के प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़े हैं और हरियाणा सरकार की खेल नीति अपना रंग दिखा रही है जिसके तहत अब बच्चों का रुझान खेलों की तरफ और अधिक बढ़ रहा है अंबाला में बास्केटबॉल की है नर्सरी  जो राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सतीश कुमार हुड्डा जी की देखरेख में चल रही है और एसोसिएशन ने कहा कि हुड्डा जी पूरी मेहनत से इन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं जिसके नतीजे आने शुरू हो गए!
विजेता टीम के सभी सदस्यों को एसोसिएशन की तरफ से एक एक किट बैग देकर आज राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सम्मानित किया गया! इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव इंदरजीत सिंह गोल्डी श्री श्री एस पी ब्लॉक श्री अमनदीप सिंह लाडी श्री सहजप्रीत सिंह मधुर वशिष्ठ अमृत शेर गिल आदि एसोसिएशन के सदस्य वहां उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *