April 27, 2024

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बिना भेदभाव के काम किए हैं। विकास के मामलों में भाजपा ने किसी भी क्षेत्र में कोई भेदभाव नहीं किया, इसलिए मैं आदमपुर की जनता से कराए गए विकास कार्यों की शाबाशी लेने आया हूं। विज ने कहा कि पिछली सरकारों में झूठे नारों और झूठे वायदों की राजनीति होती थी। लेकिन भाजपा ने विकास की राजनीति की है और देश व प्रदेश को आगे बढ़ाया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में बोलते हुए विज ने कहा कि पिछली सरकार में जितने घोटाले हुए हैं उनका हिसाब लिया जा रहा है।

गृहमंत्री अनिल विज सोमवार को भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थन में काजला मंडल के गांव खासा महाजन, आदमपुर मंडी, आदमपुर मंडल के गांव खारा बरवाला, बालसमंद मंडल के गांव बगला और बुड़ाक में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। विज आदमपुर में एक दुकान पर भी पहुंचे और यहां दुकानदार तथा आने वाले ग्राहकों से भी बात की। अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की राजनीति शुरू की है और देश को आगे बढ़ाया है। आज देश का सारे विश्व में संवाद है आज से पहले कभी नहीं हुआ। यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई हो रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति भी हमारे प्रधानमंत्री से बातचीत करते हैं और रूस के राष्ट्रपति भी पीएम मोदी से बात करते हैं यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मनोहर लाल की सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम कर रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा में व्यवस्था में परिवर्तन किया है और सारे सिस्टम को पारदर्शी बनाया है। हरियाणा में पहले नौकरी की दुकान, काम कराने की दुकान, सीएलयू और ट्रांसफर की दुकानें लगती थी, लेकिन आज भाजपा सरकार ने वे सभी दुकानें बंद कर दी है। मनोहर के शासनकाल में आज काबलियत के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। अधिकतर काम आज ऑनलाइन किए जा रहे हैं। विज ने कहा कि हमने पूरी तरह से सरकार का जो स्वरूप चला आ रहा था उसे बदला है। आज हम समान रूप से विकास कर रहे हैं।  देश और प्रदेश का विकास हमारी सरकार करा रही है।
गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बुराईयों को खत्म कर रही है।

गुंडागर्दी और बदमाशी को हमने इन आठ सालों में खत्म किया है। अपराधियों की प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। हमने सभी बदमाशों की बिल्डिगें ध्वस्त कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर शांति होगी तभी प्रदेश तरक्की करेगा। शांति की वजह से मनोहर लाल के शासनकाल में डेढ़़ लाख उद्योग लगे हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है। पिछली कांग्रेस सरकार के मुखिया रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि उस दौरान उद्योग पलायन कर रहे थे। मारूति कंपनी गुजरात जाने का फैेसला कर रही थी। लेकिन हमने हरियाणा को ही गुजरात बना दिया । हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर व्यापार और यातायात को सुगम बनाया है।

विज ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति के चलते दोबारा राज्य में गुंडागर्दी लाने का मौका तलाश रहे हैं कि कैसे बदमाशी का तांडव फिर शुरू किया जाए। लेकिन हमारी सरकार किसी भी तरह की गुंडागर्दी के तांडव को नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने में माहिर है। वह सारी दुनिया को बेवकुफ बना सकता है लेकिन हरियाणा की जनता को नहीं बना सकता है। हरियाणा की जनता जानती है कि वह धोखेबाज है।

विज ने कहा कि आपने कांग्रेस और इनेलो का राज भी देखा। हरियाणा में कैसे इनकी सरकारों ने लूट मचाई थी। इन आठ सालों में हमारी सरकार पर एक भी दाग नहीं लगा है। हुड्डा पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि वह कहते घूम रहे हैं कि मेरा बंदा जीत गया तो मैं तीसरी बाद सीएम बन जाउंगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा सारी जिंदगी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।   उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप भव्य बिश्नाई को जीताकर अपने क्षेत्र व प्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *