April 28, 2024
manoharLAL khattar AICTE
दिव्यांगजनो से आह्वान करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यू.डी.आई.डी कार्ड नही बनवाया है, वे 31 दिसंबर तक अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नही होगी। श्री हुड्डा ने कहा भविष्य में यू.डी.आई.डी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा।
वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है। डीसी ने कहा कि यू.डी.आई.डी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन स्वावलम्बनकाड.जीओवी.इन 222.ह्य2ड्ड1द्यड्डद्वड्ढड्डठ्ठष्ड्डह्म्स्र.द्दश1.द्बठ्ठ पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार  ने बताया कि यू.डी.आई.डी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह  किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी  के कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2022 के उपरांत जिला में यदि किसी दिव्यांगजन के पास यू.डी.आई.डी कार्ड नही होगा तो उन्हें दिव्यांगता से संबंधित लाभ प्रदान नही किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *