April 28, 2024

नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान शहर में लगे गंदगी के ढेर साफ करने में जुटा हुआ है। हड़ताल के दौरान कई जगह लोगों ने खुद की कचरा डालकर डंपिंग प्वाइंट बना दिए थे। जिन्हें निगम द्वारा साफ किया जा रहा है। ऐसे ही रेलवे स्टेशन रोड पर महावीर चौक के पास कुछ लोगों द्वारा कचरा डालकर डंपिंग प्वाइंट बना दिया गया था। कचरा सड़क तक फैला हुआ था। राहगीरों के साथ साथ वाहन चालकों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया था। आसपास के दुकानदारों व लोगों ने इसकी शिकायत मेयर मदन चौहान को दी।

जिसके बाद मेयर मदन चौहान मंगलवार को खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित ठेकेदार व कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और कचरे का उठान कर डंपिंग प्वाइंट को वहां से खत्म करने के निर्देश दिए। जिसके बाद कर्मचारियों ने डंपिंग प्वाइंट को पूरी तरह साफ कर दिया और वहां लोगों को कचरा न डालने का आह्वान भी किया। इसके बाद मेयर मदन चौहान ने कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि वे सही तरीके से कचरे का उठान करें। डस्टबिन खाली करते समय उसके आसपास जमा गंदगी को पूरी तरह साफ करें।

वाहन में कचरा डालते हुए सड़क पर गिरे कचरे को भी साफ किया जाए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि हड़ताल के दौरान शहर में फैली गंदगी को उठाया जा रहा है। जल्द ही सभी जगह से गंदगी को साफ कर दिया जाएगा। सभी वार्डों में निगम के कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे हुए है।  मेयर मदन चौहान ने सभी सफाई अधिकारियों को हड़ताल के दौरान शहर में फैली गंदगी व लगे ढेरों को जल्द से जल्द साफ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे खुले में कचरा ने फेंके। निगम के वाहन व डस्टबिन में ही सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *