May 12, 2024
सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती को राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाने के लिए सदा प्रयास किए। ऐसे महान स्वतंत्रता सैनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने एकता व अखंडता की शपथ दिलाकर रन फॉर यूनिटी मैराथन को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रन फॉर यूनिटी में करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह मैराथन शहर के मुख्य मार्ग से एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए गुजरी। इस मैराथन में बच्चों के साथ स्वयं उपायुक्त राहुल हुड्डïा भी दौड़े। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्रता के बाद देश की सभी रियासतों को एक करने का कार्य किया और सभी को एकता के सूत्र में बांधा। सरदार पटेल की बदौलत ही हैदराबाद रियासत का विलय भारत में हुआ। सरदार पटेल मजबूत, निर्णायक, दूरदर्शी राजनेता थे।
उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के असंख्य जुल्म सहे व भारत देश की आजादी के लिए बहुत बार जेल गए, कठोर यातनाएं सही परन्तु कभी भी अंग्रेजों के सामने नहीं झुके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने सरदार पटेल को सम्मान देते हुए उनकी विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात में स्थापित की,जो स्थान आज एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है और वहां पर प्रतिवर्ष लाखों लोग सरदार पटेल की मूर्ति को नमन करने के लिए आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *