May 20, 2024
चुनाव आयोग द्वारा आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग की 3 नवंबर तारीख घोषित कर दी है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी का शासन हर तरीके से फ्लॉप साबित हुआ है दूसरी तरफ कुलदीप बिश्नोई द्वारा अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को अलविदा कहने से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में काफी नाराजगी है
इन्हीं कारणों की वजह से आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई की हार निश्चित है और कांग्रेस ने जिस प्रकार बरोदा उप चुनाव में जीत हासिल की थी उसी प्रकार आदमपुर उपचुनाव में भी पार्टी जीत का परचम लहराएगी। कांग्रेस पार्टी के पास आदमपुर उपचुनाव के लिए कई उम्मीदवार हैं जिनका सही समय पर पार्टी हाईकमान चयन कर उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। भारत भूषण बतरा अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रोहतक से कांग्रेस के दो बार विधायक और वरिष्ठ नेता भारत भूषण बतरा ने आज अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा ठोका है। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई पर स्वार्थी होने की बात कहते हुए कहा है एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर पूरे प्रदेश में कुछ नहीं किया है दूसरा कुलदीप बिश्नोई द्वारा अपने स्वार्थ में कांग्रेस से इस्तीफा देने के कारण आदमपुर विधानसभा के मतदाताओं में काफी नाराजगी है इस कारण उनकी हार निश्चित है ।
कांग्रेस पार्टी आदमपुर उपचुनाव के मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में पूरी तरह फेल होने की बात बताएगी । उन्होंने कहा कुलदीप बिश्नोई को हराने के लिए उनकी पार्टी के पास कई भावी उम्मीदवार हैं जिनका समय आने पर पार्टी हाईकमान द्वारा चयन करके उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार वह खुद भी आदमपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *