May 20, 2024

पॉपुलर डेमाक्रेटिक फ्रंट से केरल के राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ नेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, केरल के 5 आरएसएस नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुछ पीएफआई नेताओं से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि उनके निशाने पर कई आरएसएस नेता थे।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआइ और आइबी की रिपोर्ट के आधार पर केरल के पांच आरएसएस नेताओं को वाइ (Y) कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इन नेताओं की सुरक्षा में अब पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो तैनात रहेंगे। सूत्रों की मानें तो पीएफआइ नेताओं के पास से एक लिस्‍ट मिली है, जिसमें कई आरएसएस नेताओं का नाम लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *