May 17, 2024
ऊबर और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने साइबर सिटी में लोगो को सुगम यातायात उपलव्ध करवाने के लिए प्री पेड़ ई बुकिंग सेवा शुरू की है। अब यात्री सिटी बस में सफर करने के लिए कही से भी अपनी सीट बुक करवा सकता है।
जिएमबीसीएल की माने तो मुसाफिर जन परिवहन की बसों में सीट की बुकिंग और भुगतान ऊबर ऐप द्वारा कर सकेंगे। जीएमसीबीएल की सीएनजी एसी बसों को सबसे ज्यादा भीड़ वाले समय में दो मार्गों पर शुरू किया गया है। इसमें यात्री अपनी सीटें प्रिंबुक कर सकेंगे, बस की लाईव लोकेशन और रूट देख सकेंगे तथा इसके उन तक पहुँचने का समय जान सकेंगे।
जीएमबीसीएल की माने तो इन बसों को बादशाहपुर बस स्टैंड से डीएलएफ ,साईबर पार्क (शंकर चौक) वाया हुड सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन ( सेक्टर 70) से डीएलएफ साईबर पार्क (शंकर चौक) वाया गोल्फ कोर्स रोड पर हर रोज सुबह 7 बजे से दोपहर तक और फिर शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगी। बस टिकट का मूल्य 7 रु. प्रति किलोमीटर से शुरू होगा।
साइबर सिटी में लोगो को बेहतर यातायात के लिए शुरू की गई उबर बसे कितना फायदा पहुचती है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल तो इस सुविधा के शुरू होने से साइबर सिटी के लोग खासे उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *