April 28, 2024
घर से दवाई लेने आए चांदी गांव के रहने वाले लगभग 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी का शव महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पास झज्जर रोड पर झाड़ियों में मिला है। बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि पिता के पास पैसे व सोने की अंगूठी नहीं मिली है। घटना की सूचना पर डीएसपी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा कि यह हत्या है और अन्य कोई कारण है।
रोहतक जिले के चांदी गांव का रहने वाला रिटायर्ड फौजी रामचंद्र कल सुबह घर से दवाई लेने के लिए रोहतक आया था। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसे तलाश करने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई। जिसके बाद वह कई थानों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी गुमशुदगी की एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाई। बेटे कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के फोन करवाने के बाद आज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसके बाद शाम को पुलिस ने उन्हें एक शव होने की सूचना दी थी और जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो है शव उनके पिता का था। उन्होंने बताया के पिता के पास सोने की अंगूठी में जेब में कुछ पैसे भी थे, जो नहीं मिले हैं। इसलिए उन्हें पूरा अंदेशा है कि उनके पिता की लूट के बाद हत्या की गई है।  एक सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें मिला है जिसमें उनके पिता गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर उन्हें एक ऑटो में ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *