May 10, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रदेश के लोग खासे प्रभावित हैं और इसी क्रम में शुक्रवार को उनके आवास पर नूंह जिला से कांग्रेस विधायक के चाचा सहित कई पार्षदों, पूर्व पार्षदों, सरपंचों एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।

गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल विज ‘अनिल विज जिंदाबाद’ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की विचारधारा से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह मंत्री विज प्रदेश में बेहतर कार्य करते हुए लोगों को न्याय दिला रहे हैं, ऐसे ही वह नूंह में भी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री विज को नूंह जिला में आने का न्यौता दिया और गृह मंत्री विज ने उन्हें जल्द ही नूंह में आने का आश्वासन दिया। इससे पहले नूंह से भाजपा युवा नेता चौधरी तौफीक हिंगनपुर के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चाचा चौ. फारूख अहमद, पार्षद मुमताज, सलाउद्दीन कुरैशी, पंचायत समिति अध्यक्ष ईकबाल, सरपंच शब्बीर, कमाल, जमशेश, सद्दाम, पूर्व सरंपच निजामुद्दीन, चौ. शुभम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में अनेकों गांव, कई सरपंच, कई विस चुनाव लड़ चुके कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल हुए है। सभी का वह भाजपा में शामिल होने के लिए स्वागत करते हैं विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें हर व्यक्ति के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को नई दिशा दी है कि विकास करके हमें आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि वह भरोसा दिलाते हैं कि नूंह की जो समस्याएं है उनको हल करने में हरियाणा सरकार पूरा कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही मेवात में आकर लोगों से रूबरू होंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देना गुलाब नबी आजादी का व्यक्तिगत फैसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *