May 13, 2024

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी मंजिल दूर है, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभी और कार्य करने हैं। हर आदमी को चिकित्सा सुविधा उसके नजदीक मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे में डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के तहत कहां पर चिकित्सा के क्षेत्र में क्या-क्या सुविधाएं चाहिए, उन सभी का आंकलन किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो इस प्रकार की मैपिंग करवा रहा है, मैपिंग के जरिए जाना जाएगा कि कहां-कहां क्या-क्या स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि जब 2014 में वह स्वास्थ्य मंत्री बने थे, उस समय स्वास्थ्य विभाग का बजट 1700 करोड़ रुपये था, अब यह बढक़र 6500 करोड़ रुपये हो गया है। हमारा प्रयास है कि जहां पर बिल्डिंग की हालत ठीक नही है, उन भवनों को दुरूस्त करने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि हम बैस्ट सर्विस तो चाहते हैं, उसके लिये बैस्ट एन्वायरमैंट भी होना चाहिए तथा उस दिशा में हम लगे हुए हैं। डॉक्टरों को उनके रूतबे के मुताबिक सैलरी मिले, अन्य सुविधाएं मिले, इसके लिये विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।

छावनी सिविल अस्पताल में चार वर्षों में 10 हजार से ज्यादा स्टंट डाले जा चुके : अनिल विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी में पिछले चार वर्षों में 10 हजार से अधिक लोगों को स्टंट डालने का काम किया जा चुका है और स्टंट डालने के लिए मात्र 54 हजार रुपये की राशि खर्च होती है। आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ जिन लोगों का बीपीएल कार्ड है, उन लोगों को यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। पहले तो यह हालात थे कि यदि किसी को दिल की बीमारी हो जाती थी और उस व्यक्ति के पास पैसे नहीं होते थे तो वह व्यक्ति अपनी जिंदगी की उल्टी गिनती शुरू कर देता था लेकिन अब स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा निजी अस्पताल भी चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि निजी अमृत अस्पताल की विशेषता यह है कि यहां पर 2400 बैड की व्यवस्था रहेगी। यहां पर मैडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 300 पैड्रियोटिक बैड व 550 आईसीयू बैड शामिल हैं। यहां पर जो लैब बनेगा, वो पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी। ब्लड कलैक्सन के अलावा जांच का सारा कार्य रोबोट के द्वारा किया जाएगा।

जब डॉक्टरों ने सीट से उठकर स्वास्थ्य मंत्री विज के सम्मान में तालियां बजाई

कार्यक्रम में हरियाणा मैडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डा. आरके अनेजा ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य अतिथियों का यहां स्वागत करते हुए हरियाणा मैडिकल काउंसिल द्वारा किये जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में हरियाणा पूरे देश में अग्रणी स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में स्वास्थ्य मंत्री विज ने बीमार होते हुए भी चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर जाकर निरंतर कार्य किया जिससे वह उन्हें सैल्यूट करते है। इसके उपरांत सभी डॉक्टरों ने अपनी सीट से खड़े होकर स्वास्थ्य मंत्री के सम्मान में तालियां बजाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *