May 14, 2024
 इटली में हुई अंडर-17 विश्व कैडेट चैंपियनशिप में देश के लिए 32 साल बाद गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचने वाले हरियाणा के रोहतक जिला के गांव रिठाल निवासी पहलवान सूरज शर्मा को नवीन जयहिन्द ने 15 किलो देसी घी देकर सम्मानित किया और सरकार से अपील की है कि सूरज वशिष्ठ को सरकार उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोद ले। ताकि ओलंपिक में मेडल लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। अगर सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो वे समाज के सहयोग से सूरज विशिष्ट को गोद लेंगे।
जयहिन्द ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से अपील करते हुए कहा कि सूरज को सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा गोद ले लिया जाना चाहिए। अगर सरकार व मुख्यमंत्री जी ऐसा नही करते है तो हम 37 बिरादरी के लोग मिलकर सूरज को गोद ले लेंगे।
 यह हम सबके लिए बहुत खुशी की का पल है जिस तरह से 16 साल की उम्र में सूरज शर्मा देश के लिए 32 साल बाद गोल्ड मैडल जीत कर लाए है यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि सूरज एक सामान्य परिवार से सम्बंध रखता है, सूरज के पिता एक किसान है जिनके हिस्से में एक एकड़ जमीन आती है। अपने दोस्तों व साथी खिलाड़ियों की मदद से ही वह इस मुकाम पर पहुंच पाया है।
इससे पहले भी सूरज खेलो इंडिया व सब जूनियर जैसी खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि जो भी गरीब घर के बच्चे है और उनमें इस तरह की प्रतिभा है कि वे देश व प्रदेश के लिए मेडल जीत कर ला सकते है उनके लिए हर समाज का फर्ज बनता है कि तन-मन-धन से खिलाड़ियों का साथ दें। ताकि ये खिलाड़ी आगे आने वाले समय मे हमारे देश व प्रदेश का पूरी दुनिया मे डंका बजा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *