April 27, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अंर्तआत्मा की आवाज सुनकर नहीं उसके बेटे को ईडी द्वारा दिए गए रेड कार्नर से घबराकर राज्य सभा चुनाव में भाजपा के इशारे पर वोट की है। कांग्रेस और जनता के साथ की गई इस दगा का बिश्नोई को नतीजा भुगतान पड़ेगा। आदमपुर में उप चुनाव के हालात पैदा हो गए हैं। इसमें बिश्नोई को हार का निश्चित रूप से सामना करना पड़ेगा। जयप्रकाश सोमवार को कलायत में उप मंडल स्तर पर सरकार की अग्नि पथ योजना को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे।
इसमें हलके के गांव-गांव से आए कार्यकर्ताओं, किसानों और विभिन्न संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लंबे अरसे के बाद जेपी ने कलायत में किसी विरोध-प्रदर्शन की सीधे तौर से कमान संभाली है। इससे पहले उनके समर्थकों समय-समय पर प्रदर्शनों की बागडोर संभालते रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अग्नि पथ के नाम पर युवाओं से सरकार खिलवाड़ कर रही है
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जेपी निरंतर हुड्डा परिवार को मुख्यमंत्री का प्रबल चेहरे के रूप में पेश करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और युवा चेहरों में दीपेंद्र हुड्डा सीएम के रूप में हर किसी की पहली पसंद हैं। इसी तरह उन्होंने स्वयं को जिला कैथल का जमीन से जुड़ा कद्दावर नेता करार दिया। जेपी ने कहा कि जिला कैथल को अब बाहरी लोगों की राजनैतिक चरागाह नहीं बनने दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *