May 18, 2024
राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऑटो चालक ने किया ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अन्दर बाहर ग्रीन घास लगाकर और पेड़ पौधे लगाकर अलग लुक दिया है। इस लुक को देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं तो वही उनका ऑटो सवारियों की पहली पसंद बन गया है । ऑटो चालक ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को पोलूशन फ्री करना चाहती है जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उसने अपने ऑटो में पेड़ पौधे लगा कर सरकार की इस मुहिम का सहियोग किया है।
इतना नहीं इस ऑटो में एक सनरूफ़ भी बनाया गया है और बकायदा ऑटो में चार पंखे लगाए गए हैं ताकि ऑटो में बैठने वाले सवारी को नए लुक और हरियाली के साथ-साथ ठंडी हवा भी मिल सके। ऑटो चालक अनुज ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को नहीं पूरे प्रदेश को पोलूशन फ्री करना चाहती है सरकार जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है लोगों को समझा रही है शहर को पोलूशन करने का काम केवल सरकार का नहीं है लोगों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए ।
इसी सोच के साथ उन्होंने अपने ऑटो से इसकी शुरुआत की है उन्होंने भले उन्होंने आर्टिफिशियल घास लगाई है लेकिन ऑटो के अंदर उन्होंने पेड़ पौधे ओरिजनल लगाएं जिससे देखकर लोग उनके ऑटो को काफी पसंद करते हैं और इनकी इस मुहिम की तारीफ करते हैं उन्होंने बताया की सवारी का किराया आम ऑटो के बराबर ही लिया जाता है और दूसरा फायदा उन्होंने बताया कि यदि किसी सवारी का सामान गलती से उनकी ऑटो में छूट जाए तो सवारी को टेंशन नहीं होती क्योंकि उनका ऑटो फरीदाबाद में एकमात्र ऐसा फोटो है जो अलग लुक देता है इसलिए उनकी ऑटो को पहचानने में कोई देर नहीं होती  आइए सुनाते हैं क्या कहना है ऑटो चालक अनुज सिंह चौहान का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *