May 18, 2024
बहादुरगढ़ की हरी गार्डन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश नांदल ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव में बड़ी संख्या में नकली आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए गए। इनमें से कुछ कार्ड चुनाव के दौरान जब्त किए गए हैं। इस मामले में जल्द ही पुलिस से जांच करवा कर नकली आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों के नामों का खुलासा करेंगे। नांदल ने आरोप लगाया कि विरोधियों ने हर संभव प्रयास किए प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार तक के पास फोन करके ऊपर कहीं व नीचे कहीं वोट डालने की बात कही गई। जबकि फोन करने वाला कांग्रेसी था।
जिसे कांग्रेस उम्मीदवार राम भतेरी के पति की रवि खत्री ने पहचान भी लिया। इस तरह से विरोधियों ने धन और बल के हर संभव प्रयास किए कि भाजपा हार जाए। लेकिन भाजपा को जिताने के लिए लोगों ने कमर कसी हुई थी इसी कारण विपक्षी पार्टियों के सभी प्रयास असफल हो गए। वही इस मौके पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी द्वारा नगर परिषद चुनाव को लगाए जा रहे धांधली के आरोपों को भी उन्होंने बेबुनियाद और झूठे बताया।
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि भाजपा संगठन बेहद मजबूत है और संगठन ही फैसला करेगा कि आने वाले समय में बहादुरगढ़ नगर परिषद का वाइस चेयरपर्सन कौन बनता है। बीजेपी पार्टी से जुड़े पार्षदों के साथ-सथ निर्दलीय पार्षदों से भी संपर्क साधा जा रहा है और जो लोग
अपने वार्ड में काम करवाना चाहते हैं। उन्हें पता है कि भाजपा ही उनके क्षेत्र में विकास करवा सकती हैं। इसलिए निर्दलीय पार्षद भी भाजपा को समर्थन दे रहे हैं।
बहादुरगढ़ नगर परिषद की नवनिर्वाचित चेयर पर्सन सरोज रमेश राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ की मुख्य समस्या इस वक्त सड़कों के गड्ढे हैं और जल्द ही इन गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा। आने वाले बरसात के मौसम में जल निकासी के पुख्ता बंदोबस्त भी किए जाएंगे। ताकि शहर के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।
एक तरफ जहां शहर के विकास के दावे भाजपा नेताओं ने किए, तो वहीं दूसरी तरफ निकाय चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ियों को भी बीजेपी नेताओं की ओर से स्वीकार किया गया। हालांकि इस संबंध में पुलिस जांच करवाने की बात कही गई है। लेकिन चुनाव संपन्न हो चुका है बहादुरगढ़ में बीजेपी की चेयर पर्सन सरोज राठी निर्वाचित हुई है। ऐसे में पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है। यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *