May 20, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोमवार गांव ब्राह्मण माजरा के पूर्व सरपंच प्रिंस शर्मा सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनहित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में विकास का पहिया लगातार दौड़ रहा है और अब तक करोड़ों की लागत से ढेरों विकास की परियोजनाएं पूरी हो चुकी है जबकि अन्य पर काम चल रहा है जिनका जनता को लाभ मिलेगा। भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बलविंद्र सिंह शाहपुर एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए और भविष्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का आह्वान किया।
पूर्व सरपंच प्रिंस शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर क्षेत्रवासियों ने भाजपा का दामन थामा है। मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के इतिहास में इतने कार्य अब तक करवाए है जोकि दशकों से नहीं हुए। अम्बाला विकास के रथ पर आगे बढ़ता जा रहा है जिसका लाभ छावनी एवं आसपास क्षेत्रों की जनता को मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लगातार कार्य गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही संभव हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंस शर्मा सहित अनिल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राम किशन शर्मा, कमल शर्मा, मुकेश शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर भाजपा नेता रामबाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा, गुरविंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की। बैठक में पंचायती राज, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से ग्रामीण अंचल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी में पंचायती राज के एक्सईएन, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को शामिल किया गया है। गृह मंत्री विज ने निर्देश दिए कि किन-किन क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे या पूरे हो चुके उनकी समीक्षा की जाए, इसके अलावा किन क्षेत्रों में क्या नए कार्यों की जरुरत है इसे भी चैक किया जाए।

’मेरा लिखा कोई काट नहीं सकता, जो चिट्ठी गई उसपर कार्रवाई होगी’

गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आवास पर आए फरियादी ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ’मेरा लिखा कोई काट नहीं सकता, जो चिट्ठी गई उसपर अवश्य कार्रवाई होगी’। गृह मंत्री के समक्ष अम्बाला शहर से जमीन पर कब्जा करने के मामले की शिकायत व्यक्ति ने दी जिसपर गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। टुंडला में पूर्व में जमीन एक्वायर करने के मामले मुआवजा राशि न मिलने पर गृह मंत्री ने डीआरओ को मामले में जांच के निर्देश दिए। सिटी दुर्गा नगर से आए रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने उसपर गलत केस दर्ज होने की शिकायत गृह मंत्री को दी जिसपर मंत्री विज ने सिटी पुलिस को जांच के निर्देश दिए।

शाहपुर में ट्रक चोरी के मामले में गृह मंत्री ने पड़ाव पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह बराड़ा में जमीनी विवाद मामले में डीएसपी बराड़ा को गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। आनंद मार्केट के निकट रहने वाली युवती ने घर में पेयजल आपूर्ति को लेकर शिकायत की जिसपर गृह मंत्री ने कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि जमीनी रजिस्टरी कराने से दूसरी पार्टी मुकर गई जिसपर गृह मंत्री ने एसपी को केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा दर्जनों अन्य कई मामले सामने आए जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *