May 20, 2024
हिसार और तोशाम से अग्निपथ के विरोध में पैदल मार्च कर रहे सैकड़ों युवा आज रोहतक के मानसरोवर पार्क में पहुंचे।  यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवाओं का कहना था कि वह अहिंसात्मक तरीके से दिल्ली पहुंचेंगे और जंतर मंतर पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ।युवाओं का कहना है कि वह उन युवाओं से भी अपील करते हैं जो सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि देश की संपत्ति अपनी संपत्ति है।
साथ ही युवाओं का कहना है कि सरकार अग्नीपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार को चाहिए कि 2 साल से लंबित पड़ी भर्ती को खोलें और जो युवा भर्ती प्रक्रिया से गुजरे हैं उनकी लिखित परीक्षा करवा कर उन्हें ज्वाइन करवाएं अगर सरकार ऐसा करती है तो उन्हें अग्नीपथ योजना से कोई आपत्ति नहीं है । अगर सरकार अग्नीपथ योजना के साथ साथ स्थाई भर्ती भी जारी रखती है तो इससे फौज की गरिमा भी बनी रहेगी और जवान का होसला भी बुलंद रहेगा।
पैदल चल रहे युवाओं का रोहतक पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि कोई भी साथी हिंसा ना करें सभी को चाहिए कि वह लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन करें क्योंकि यह सब का अधिकार है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह युवाओं की आवाज सुने और अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
अगर सरकार अग्नीपथ योजना लागू करती है तो सबसे पहले मंत्रियों मुख्यमंत्रीयों और नेताओं के बच्चों को सबसे पहले भर्ती करके दिखाएं । केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती करना युवाओं के अपमान के साथ-साथ सेना का भी अपमान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *