May 20, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है।पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कृष्णा कॉलोनी वासी गगन उर्फ गग्गी पुत्र नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर हरियाणा के यमुनानगर में बेचता था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

              थाना प्रबंधक भूपेंद्र राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सरोजिनी कालोनी आश्रम के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है।इस सूचना के आधार पर एएसआई संजीव कुमार, मुख्य सिपाही विजय कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह,महिला मुख्य सिपाही  फरजाना की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान कृष्णा कॉलोनी वासी गगन उर्फ गग्गी पुत्र नरेंद्र कुमार के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक उत्तर प्रदेश से लेकर आता था

           थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार 12 जून से 26 जून तक नशे से आजादी, नामक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत वह लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं और जो बड़े नशा तस्कर है। उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर रहे हैं। यदि आसपास कोई नशा बेच रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *