May 20, 2024
कांग्रेस को मात दे कर राज्य सभा के लिए जीत दर्ज करने वाले युवा कार्तिकेय शर्मा सांसद चयनित हुए। उनका कहना है कि काम पूरे  हरियाणा के हित के लिए करना है पर अंबाला उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करना ही उनकी प्राथमिकता है ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। इसके पहले निकाले गए रोड शो का शहर में जगह जगह स्वागत और अभिनंदन हुआ।

कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
रोड शो का सिटी में कई स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान समर्थकों ने बड़े ही उल्लास से अपने युवा नेता को फूल मालाएं पहनाई। कई स्थानों पर उनका पगड़ी पहना कर स्वागत हुआ तो कई स्थान पर उन्हें कृपाण भेट की गई। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सेक्टर 8,9 और 10 गुरुद्वारा में माथा टेक कर आर्शिवाद लिया इसके बाद उन्होंने अंबिका माता मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर आरती की और आर्शिवाद लिया। उनके अभिनंदन के लिए मिठाई वितरित की गई। समर्थक उत्साह से ढोल की थाप पर थिरके और अपने प्रिय नेता के संग सेल्फी लेकर पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

कांग्रेस को हरा कर हासिल की जीत
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया और भाजपा, जजपा, इनेलो सहित अन्य आजाद प्रत्याशियों ने कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया। शर्मा ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार कोई भी वोट बाहर नही गई। श्री शर्मा ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा व कांग्रेस के प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला था। कार्तिकेय शर्मा को सभी विधायकों ने वोट दिया। कांग्रेस के पास 31 एमएलए थे, लेकिन कुछ लोगों ने अंर्तआत्मा की आवाज सुनी और कांग्रेस को वोट नहीं दी। विनोद शर्मा ने स्पष्ट कहा कि 31 विधायकों में से एक ने वोट कार्तिकेय शर्मा को दी और एक वोट रद्द हो गई, फिर संशय कहा हैं। साथ ही शर्मा ने कहा कि जो कांग्रेस की एक वोट रद्द हुई है वह गलती से हुई है या फिर जान बूझ कर हुई है वह इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहते।
विनोद शर्र्मा ने कहा कि कांग्रेस की जो एक वोट कैंसिल हुई है वह किसकी है। अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया। वह वोट उसकी विधायक की है जो यहां से गए थे या फिर उस विधायक की है जिसने हाईकमान के फैसले को अंदाज कर जाना उचित नहीं समझा। शर्मा ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने अपने विधायकों पर अविश्वास जताया है। उनकी घेराबंदी की गई, उन्हें नजरबंद रखा गया। उनके घेराबंदी करते हुए पुलिस सुरक्षा लगा दी। किसी को अपने परिवार से मिलने नहीं दिया।  क्या यह लोकतंत्र हैं? शर्मा ने कहा कि या तो कांग्रेस को विधायकों पर विश्वास नहीं था या फिर विधायक कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास नहीं रखते थे। दोनों ही स्थितियों में यह कांग्रेस के लिए घातक है। यह तो साफ हो गया है कि हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार नही है। ये ही कारण है कि हर किसी ने अपना वोट कांग्रेस को हराने और कार्तिकेय शर्मा जीतने के लिए दिया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार है।
विनोद शर्मा ने कहा कि जो प्रत्याशी कांग्रेस को दिया था, उसका कांग्रेस के विधायकों व जनता ने पार्टी को दे दिया है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में तीन प्रत्याशी दिए बाहर से दे दिए। महाराष्टÑ में एक प्रत्याशी दिया उत्तर प्रदेश से दिया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस यदि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे तो ऐसे ही नतीजे निकलेंगे। शर्मा ने एक बार फिर भाजपा, जजपा, इनेलो सहित अन्य प्रत्याशियों का कार्तिकेय शर्मा की जीत पर धन्यवाद किया और कहा कि सभी ने मिलकर कांग्रेस को सबक दिया है कि बाहरी प्रत्याशी को लेकर कभी जनता का दिल नहीं जीता जा सकता। शर्मा ने कहा कि नया अध्याय शुरू होने चाहिए और युवाओं का हरियाणा बनाना चाहिए।
लोग चाहते हैं कि अंबाला में लगाई जाए आईएमटी: कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर अंबाला को गोद लेंगे और राज्यसभा सांसद बनने के बाद मुझे कानून में अधिकार है कि वह एक जिले को गोद  ले सकते हैं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह वैसे तो वह कई एमएलए की मदद से राज्यसभा में पहुंचे हैं और पूरे हरियाणा के सांसद हैं, लेकिन अंबाला मेरी प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि मैं अंबाला से हूं और अंबाला से मेरा नाता है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं युवाओं के लिए काम करूंगा, एजुकेशन के लिए काम करूंगा। वही हरियाणा से संबंधित लोगों के जो भी मुद्दे हैं, चाहे एसवाईएल हो या फिर कोई ओर हो मुद्दा हो।
अंबाला लोगों का सपना है कि अंबाला में आईएमटी की स्थापना की जाए। वह अंबाला के लोग यह सपना पिछले करीब 10 सालों से देख रहे हैं। वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा सरकार अंबाला में आईएमटी लगवाएगी और राज्यसभा में भी वह अंबाला में आईएमटी लगाए जाने की मांग को उठाएंगे और इसके लिए बकायदा निजी तौर पर प्रयास भी करेंगे। वहीं कार्तिकेय शर्मा ने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह आजाद प्रत्यार्शी के तौर पर राज्यसभा में पहुंचे हैं और ऐसे में कानूनी प्रावधानों के अनुसार वह निर्दलीय ही रह सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा ने मुझे स्पोर्ट किया, मैं भी भाजपा को स्पोर्ट करूंगा। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और उसे प्रभावित होकर ही राजनीति में आया हूं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सरकारी नौकरियों की बात की जाए तो प्राइवेट में सरकारी नौकरियों में ज्यादा स्कोप है।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर युवाओं को ओर भी ज्यादा रोजगार के अवसर पर दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि एजुकेशन के अंदर कई कंपनियां आ गई है और बहुत पैसा ले रही है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हम लोगों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए काम कर रहे हैं और हमारा टारगेट है कि 1 लाख बच्चों को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरियाणा से हम 50 हजार बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *