May 6, 2024
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपने सम्बोधन में राजयसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा की हुड्डा साहब का तो कांग्रेस में खेल बहुत दिन से चल रहा है जिसने सबको फुर्रर कर दिया है क्योंकि पहले उन्होंने अशोक तंवर को फुर्रर किया फिर शैलजा को फिर रणदीप सुरजेवाला को अब अजय माकन और कुलदीप बिश्नोई को। हुड्डा साहब 10 दिन की ट्रैंनिंग के लिए सभी को बाहर ले गए थे लेकिन उनकी 10 दिन की ट्रैंनिंग काम नहीं आई और हमारी एक दिन की ट्रैंनिंग काम आ गई।
हुड्डा के लिए कहा की जो केवल अपने और अपने बेटे के बारे में सोचता है उन्ही के कारण ऐसे पराजय होती है। कांग्रेस ने अपना भट्ठा गोल अपने और अपने परिजनों के लिए किया है। ओपी धनखड़ भाजपा की चेयरपर्सन उम्मीदवार सुरभि गर्ग के लिए आशीर्वाद गार्डन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की राजयसभा चुनाव में कुछ गलतियां हमे दिखी थी जिसको लेकर हम निर्वाचन आयोग पहुंचे थे जिसका फैसला देर रात आया और अब उस फैसले से खुश है जिसमे कृष्ण लाल पंवार व कार्तिकेय शर्मा को मिली जीत के लिए के लिए  खुशी मनाने का वक्त है। कांग्रेस पहले ही निकाय चुनावों के लिए मैदान छोड़कर भाग गई थी और राजयसभा चुनावों की तरफ इशारा करते हुए कहा की वो जिस काम में लगी थी अब उसमे भी विफल हो गई है और विफल क्यों हुई इसकी चर्चा भी कांग्रेसी खेमे में है।
अब निश्चित तौर पर कांग्रेस मंथन करेगी क्योंकि सबका साथ छोड़कर जो वो केन्दित हो रही है मुझे लगता है उससे उनके चैलेंज और बढ़ेंगे। निकाय चुनावों में रणदीप अपने उमीदवार की जीत का दावा क्र रहे है तो इस पर धनखड़ ने कहा रणदीप सुरजेवाला को भी फुर्रर होकर जयपुर जाना पड़ा क्योंकि उनका अपने घर में ही कमजोरी थी जिससे उनको जयपुर जाना पड़ा तो अब निकाय चुनावों में क्या मजबूती दिखाएँगे। कैथलम के निकाय चुनावों मे खेमों में बंटी कांग्रेस एकजुट नजर आई तो धनखड़ ने कहा की वो तो राजयसभा चुनाव में भी उनकी एकजुटता नजर नहीं आई यहां क्या आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *