April 26, 2024
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज जगाधरी कार्यालय पर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का तुरंत जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनका समाधान किया जाए। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को कहा कि कोई भी समस्या हो वह पहले छोटी ही होती है अगर उसका समय पर समाधान ना किया जाए तब वह बड़ी समस्या बन जाती है, उस समय जनता को तकलीफ होती है, सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जैसे ही उनके संज्ञान में जनता से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह उसका समाधान तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने बताया कि जनता को एक ही समस्या या एक ही काम के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके पश्चात शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार पीएम मोदी व उपस्थित जनसमूह को बधाई देते हुए लोगों से जनसंपर्क किया व लोगों को भाजपा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक सौंपते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में आज उन्हें विश्व स्तरीय नेता मिला है जो भारत को हर क्षेत्र में सबसे आगे रखे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में भारत देश का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित है।
कंवरपाल ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत 8 वर्षों में रिकॉर्ड विकास कार्य कर दिए है। भारत देश अब दुनिया को  रास्ता दिखा रहा है। आज हर विदेशी देश-भारत देश से मित्रता करना चाहता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत में करवाकर भारत देश के लगभग 136 करोड़ नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने का सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *