April 25, 2024
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने गोद लिए हुए गाँव पंजोखरा साहिब को 12 . 5 करोड़ रुपये की एक और सौगात दे डाली।  विज ने आज पंजोखरा साहिब में 12. 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लिंक दरें के निर्माण कार्य का शिल्यान्यास किया , जिससे आस पास के गाँवों को बाढ़ और बरसाती पानी जैसी आफ़ात से निजात मिलेगी।  इस ड्रेन के बनने से गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, जनेतपुर, गरनाला और आस पास के अन्य क्षेत्र को लाभ होगा। गांव पंजोखरा साहिब से शुरू होने वाली यह ड्रेन देवीनगर के नजदीक अम्बाला ड्रेन में जाकर मिलेगी और वहां से घग्गर में पानी जायेगा।
विज ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि बारीश के सीजन में पीछे से पानी आता था तथा आस पास के गांवों के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता था। इस ड्रेन को बनवाने में कई प्रकार की अडचने आई जिन्हें पार करते हुए आज इसके निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव पंजोखरा साहिब एक पवित्र गांव है और उनके विधायक बनने से पहले इस गांव का नाम सरकारी रिकार्ड में पंजोखरा था। इस धरती पर गुरू हरकृष्ण साहिब के यहां चरण पड़े थे और यहां पर देश-विदेश से लोग शिश झुकाने आते हैं। यहां पर एतिहासिक गुरूद्वारा साहिब है, जहां लोगों की आस्था और मान्यताएं जुड़ी हुई हैं।
उन्होने कहा कि गांव पंजोखरा का नाम सरकारी रिकार्ड/रिवैन्यु रिकार्ड में पंजोखरा साहिब करवा दिया है जोकि एक बड़ा काम था। यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनसे पूर्व जो भी राजनैतिक पार्टियों के नेता यहां से नुमायंदे रहे। उन्होंने इस संबध में कोई कोशिश की या नहीं।  विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड विकास के कार्य करवाए गये हैं जिनमें गांव पंजोखरा साहिब में भी विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि पंजोखरा साहिब में 3 कम्यूनिटी सैंटर बने हैं, 6 चौपाल बनाई गई हैं, अम्बेडकर भवन बनाया गया है, 2 आंगनवाडी केन्द्र बनाये गये हैं, 3 चौपालों का रैनोवेशन किया गया है और 4 शमशान घाट बने हैं व रैनोवेट करवाए गये हैं।
विलेज नॉलेज सैंटर, ग्राम सचिवालय तथा अनेक सडके बनवाई गई हैं।  विज ने ये भी कहा कि संयुक्त पंजाब के समय अम्बाला की गिनती विकसित शहरों में होती थी लेकिन हरियाणा के गठन के बाद अम्बाला की अनदेखी की गई। अम्बाला को क्रॉस कर दूसरे शहरों की ओर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अगर उन्हें एक-एक पैसा छीनकर लाना पडे तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *