April 25, 2024
उपायुक्त पार्थ गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने शहर के लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, शहर के लोगों से सुझाव जानकर सभी को आश्वासन दिलाया कि भविष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा हर व्यक्ति की जान माल की रक्षा की जाएगी।
शुक्रवार को जिले में कानून व्यवस्था बारे सचिवालय के सभागार में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं के व्यक्तियों से जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए बैठक की और सुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने अपनी दिक्कतों के बारे में बैठक में बताया और कहा कि जिला में पिछले दो महीने से सुरक्षा को लेकर काफी दिक्कत आ रही है। व्यापारी व समाज के लोग काफी भय में है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है। प्रशासन आपका हर सम्भव सहयोग करेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि कुछ समय से असामाजिक तत्व गलत हरकत कर रहे हैं। इनपर शीघ्र ही काबू पाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है। वह नीडरता से अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी भी दिक्कत के लिए 8930067000 जारी किया है। इस नम्बर पर फोन मिलाने से सहयोग के रुप में मोटरसाईकिल राईडर पहुचेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 23 राईडर लगाए गए हैं जोकि फोन करने के तुंरत बाद आपके पास पहुंचेगे।
सुरक्षा की दृष्टिï से जब कोई व्यापारी अपना धन बैंक से निकाले या जमा करने जाता है तो उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सुविधा ले सकता है। उन्होंने सभी जिला के लोगों से अनुरोध किया कि वह धैर्य बनाकर रखें, पुलिस पर विश्वास रखें, पुलिस सभी की सेवा,सुरक्षा व सहयोग के लिए रात-दिन कार्य कर रही है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बैंक की घटना बड़ी दर्दनाक है। शीघ्र ही पुलिस अपराधी तक पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में नाकाबंदी व मोटर साईकिल के चालान का कार्य युद्घ स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शक होने पर पूछताछ भी की जाए।
इस अवसर पर शहर के लोगों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिलाया कि वह पुलिस के साथ हर सम्भव सहयोग करेंगे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिï से शहर के भीड़भाड क्षेत्र व चोराहों पर कैमरे लगवाने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस बाहर के वाहनों का नम्बर देखकर उनको तंग करती है जबकि वह यमुनानगर से सामान खरीदने के लिए आते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वह ऐसा न होने दें।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैंन रामनिवास गर्ग ने कहा कि कुछ दिनों से जिले में असुरक्षा का माहौल देखने को मिल रहा है इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। आम जनता का सहयोग पुलिस के साथ है। उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वासन दिलाया कि व्यापार मंडल पूरी तरह से जिला पुलिस का सहयोग करेगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि पुलिस का सहयोग पहले भी रहा है और आगे भी रहेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने व्यापारियों की तरफ से अपनी मांग रखी और कहा कि जो भी व्यापारियों को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार से करवाई जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, नगराधीश अशोक कुमार, रादौर के डीएसपी रजत गुलिया, व्यापार मंडल की ओर से संजय मित्तल, ललित मैहला, संजीव गुप्ता, संदीप कुमार, संदीप गांधी, अजय बंसल, विपिन गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *