April 19, 2024
हरियाणा के पानीपत में 24 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लेकिन में इस पर्व को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई , जिसको लेकर भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तंज कसे और कहा कि पंजाब सरकार नौसिखियों की सरकार है , विज ने कहा कि ये सरकार चली चलाई परम्पराओं से हटकर अपना ही राग अलापना चाहती है। इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है।
वहीं कल हरियाणा के इतिहास में पहली बार नशा तस्करों पर बाबा के बुलडोजर की बड़ी कार्यवाई देखने को मिली , जहां अंबाला छावनी की डेहा कॉलोनी में पुलिस द्वारा नशा तस्करों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया।
जिसके बाद पूरे हरियाणा में नशा तस्करों पर इस तरह से कार्यवाई की मांग उठने लगी है , जिसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस इतनी सक्षम और सतर्क है कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने आदेश दे दिए है पूरे हरियाणा में अपराधियों पर निगाह रखी जा रही है जो जो काबू आएगा उसपर ऐसे ही कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *