April 19, 2024
राज्यसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वह हरियाणा के हर गांव में जा रहे हैं और वहीं से ईमानदार लोगों को बातचीत कर रहे हैं,ताकि हरियाणा की राजनीति को सुधारा जा सके। वहीं हरियाणा के लोगों ने बीजेपी बीजेपी कांग्रेस इनेलो सभी को हरियाणा दे कर दे चुका है। अब हरियाणा के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
हरियाणा में 80% लोग आज भी बेरोजगार हैं और बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हो चुके हैं।गुप्ता ने दावा किया कि 2024 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल ,अच्छी शिक्षा ,हॉस्पिटल और मुफ्त बिजली जो कि दिल्ली में है और पंजाब में भी है।वह हरियाणा में दी जाएगी, क्योंकि हरियाणा के लोगों की क्या गलती है कि वह मुफ्त सुविधाएं ना लें और आम आदमी पार्टी का मेन मकसद ही अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य देना है।
वही सुशील गुप्ता ने हरियाणा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चंडीगढ़ विवाद कुछ भी नहीं है यह विवाद राज्यों में नहीं बल्कि लीडरों में हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राजधानी के लिए 20 हजार करोड़ रुपये मांगे और साथ में चंडीगढ़ पर अपना हक भी मांगे।विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास करने से हरियाणा के लोगों का भला नहीं होगा। वही एक्सेल के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को 75 और हरियाणा प्रदेश को बने हुए 50 साल हो गए हैं। व
हीं तीनों जगह हरियाणा ,पंजाब और सेंटर में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें भी रह चुकी हैं ,लेकिन वह सवाल का हल ही नहीं चाहती हैं सुशील गुप्ता ने दावा किया कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनेगी और 2025 में हरियाणा- पंजाब की सरकार एक जगह बैठे हैं और इस मुद्दे का हल कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम वादा ही नहीं करते बल्कि गारंटी देते हैं कि वह हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे। वही वन पेंशन वन विधायक पर बोलते उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने कानून बना दिया है ,लेकिन दिल्ली में केंद्र हो राज्यपाल की इजाजत की जरूरत है ,इसे भी जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी का कोई भी विधायक हो वह एक बार की हो पेंशन लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *